ठीक साल भर बाद एक बार फिर दिल्ली में अनशन कर रहे रामदेव मनमोहन करकार पर जमकर बरसे. योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि देश में आ रहा एफडीआई काले धन की चाबी है. इस पर कांग्रेस के सांसद के केशवराव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बाबा रामदेव के अनशन को मजाक बताया. इसे एक राजनीतिक पब्लिसिटी करार दिया है.