भ्रष्टाचार औऱ कालेधन के खिलाफ बाबा रामदेव ने शुरु कर दी है सबसे बड़ी जंग, दिल्ली के रामलीला मैदान में शुरु हो गया है बाबा रामदेव का अनशन और सत्याग्रह. ठीक सुबह 7 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटी 50 हजार से ज्यादा की भीड़ के साथ बाबा रामदेव ने ऐलान कर दिया अनशन का और कहा कि जो जहां है, वो वही से करें अनशन.