गुड़गांव ने पिछले कुछ समय में जिस तरह से तरक्की की है उससे सभी लोग प्रभावित हैं लेकिन इस तरक्की का एक खौफनाक हिस्सा है. इस तरक्की से जहां गुड़गांव की रातें और रंगीन हुई हैं तो वहीं रेप केस इतने बढ़ गए हैं कि पुलिस की भी नींद उड़ गई है.