देश के कई हिस्से अब भी ऐसे हैं जहां महिला को पुरुष की जागीर समझा जाता है. जिसमें ताक़त हो, वो उठाकर ले जाए. राजस्थान के बाड़मेर में बलात्कार का शिकार हुई एक लड़की छटपटा रही है, उसके पिता बौखला रहे हैं, क्योंकि परंपरा में जकड़ा समाज अजीबोग़रीब शर्त लेकर उनके सिर पर सवार है.