महाराष्ट्र में रत्नागिरी के तटीय इलाकों में देखे गए संदिग्ध हेलीकॉप्टर के बारे में जानकारी मिल गई है. ये हेलीकॉप्टर ग्लोबल वेक्ट्रा कंपनी का था और बेलगाम से जुहू जा रहा था. ये कल शाम साढ़े चार बजे के करीब समंदर के किनारे उतरा था. इस हेलीकॉप्टर के अगले हिस्से पर कैमरा भी लगा था, जिससे ये सवाल उठ रहे हैं कि इसे तटीय इलाकों में बिना किसी की जानकारी के क्यों लैंड कराया गया?