पूरे देश में बुराई के प्रतीक रावण को जलाया गया. हमने देशभर 100 रावण आपको दिखाए भी, लेकिन कुछ रावण ऐसे भी हैं जो अभी भी जिंदा हैं. दरअसल रावण कोई शख्स नहीं बल्कि एक विचार है, जो हिंसक है, अत्याचारी है औऱ इंसानियत के खिलाफ है. हम अपने खास शो में कुछ ऐसे ही चेहरों से आपको रुबरु कराएंगे जिनकी करतूतें उन्हे रावण के बराबर खड़ा करती हैं. सबसे पहले बात इंडिया के मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम की.