कहते हैं कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती और यह जुमला एक बार फिर सही साबित हुआ. यह तकदीर ही तो है कि एक मामूली से इंसान को करोड़पति बना दिया. टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में पांच करोड़ जीतकर सुशील कुमार ने इतिहास रच दिया.