क्या राखी के पास इंसाफ के लिए पहुंचे लोगों को सचमुच इंसाफ की होती है दरकार. या फिर ये सब तमाशा महज एक नूरा कुश्ती है जिसमें आगाज से पहले ही अंजाम तय होता है. आजतक के पास यूपी के मुजफ्फरनगर से आया है एक सबूत. ये सबूत अगर सच्चा है तो मचा देगा मनोरंजन की दुनिया में भूचाल. क्योंकि ये सबूत उठाता है राखी के इंसाफ पर सवाल और करता है राखी का पर्दाफाश.