देश के सबसे बड़े होमलोन घोटाले पर हड़कंप मचा है. वित्त मंत्रालय ने इस पर सख्त रुख अपनाय़ा है तो सीबीआई ने इस घोटाले से फायदा उठाने वाले पांच कॉरपोरेट हाउस को नोटिस जारी किया है. एलआईसीएचएफएल और बड़े बैंकों के अधिकारियों और कुछ कॉरपोरेट हाउस की मिलीभगत से करोड़ों की हेराफेरी हुई है.