पचास रुपए की बढ़त एक गैस सिलेंडर पर देश के पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी को बहुत कम लगती है जबकि आज भी इस देश में मध्यम वर्गीय परिवार की बहुतेरी छोटी छोटी खुशियां पचास रुपए के भीतर हैं पर गैस सिलेंडर के दाम पचास रुपए बढ़ने से वो भी आम आदमी से छिन सकती हैं.