पिछले 80 घंटों से ज्यादा समय से 65 फीट गहरे बोरवेल में फंसी माही तक रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. गुड़गांव के करीब मानेसर में माही अपने जन्म दिन के दिन इस बोरवेल में गिर गई थी. बुधवार की रात करीब ग्यारह बजे ये हादसा हुआ था.