राजनीति के घुर विरोधी एक मंच पर गलबहियां करते नजर आएं तो भी आप यकीन मत करिएगा. राजनीति के विरोधी कभी एक दूसरे के नहीं हो सकते. कृषि मंत्री शरद पवार और सीपीएम नेता एबी बर्धन एक मंच पर आए जरुर, दोनों ने एक दूसरे का सम्मान भी किया लेकिन जुबान खुली तो हमले शुरु हो गए.