ओड़िशा में नवीन पटनायक के खिलाफ बगावत के आसार दिख रहे है. बीजेडी के करीब 20 विधायकों की राज्यसभा सांसद प्यारी मोहन महापात्र के घर बैठक हुई है, जिसके बाद सीएम पटनायक इंग्लैंड का दौरा बीच में छोड़ कर ओड़िशा लौट रहे हैं.