दिल्ली में पीली बत्ती लाल होने से पहले रेडलाइट पार करने की जल्दबाजी में एक स्कूल बस के चालक ने पहले एक साइकिल सवार की जान ली, फिर एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर की जिंदगी खत्म कर दी औऱ फिर एक सैट्रों कार को टक्कर मारकर उसके ड्राइवर की जिंदगी खतरे में डाल दी.