दिल्ली में लुटेरों के फायर गैंग ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में लुटेरो ने दो मोबाइल शोरूम से लाखों रूपये के मोबाइल चोरी किए और फरार हो गए. लुटेरों ने दोनों शोरूम से 20 लाख से ज्यादा की लूट की.