राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सड़क के लुटेरे इन दिनों नए फार्मुले पर वारदात कर रहे हैं. उनके निशाने पर हैं कार में बैठे सवार. ध्यान बंटाने के लिए पहले वो कोई बहाना बनाते हैं और मौक़ा मिलते ही सभी को लूट लेते हैं. नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में हुई ऐसी ही वारदातों ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं.