सीरियल 'भाभी' और 'कुसुम' में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस रुचा गुजराती ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है. रुचा गुजराती का आरोप है कि उसके पति मितुल संघवी ने उसे इस कदर प्रताड़ित किया कि उसकी जिंदगी नरक हो गई. अपने पति और सास-ससुर के जुल्मों से तंग आ चुकी टीवी एक्ट्रेस ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है.