बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की सभा में भारी हंगामा हुआ. गुजरात पर एक टिप्पणी क्या की, छात्रों ने आसमान सिर पर उठा लिया. राहुल गांधी दरभंगा के एलएन मिथिला युनिवर्सिटी में छात्रों से मुलाक़ात करने पहुंचे थे. सभा के दौरान उन्होंने कहा कि अगर देश को बदलना है तो पहले गुजरात को बदलो. बस फ़िर कया था, छात्र बेक़ाबू हो गए.