इसे आप मध्य़ावधि चुनाव की आशंका में राजनीतिक दलों की तैयारी समझिए या 2014 की चुनावी जंग के लिए वक्त से पहले तैयारी का जज्बा.. समाजवादी पार्टी ने 2014 चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी. लेकिन 55 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में ही मुलायम सिंह यादव के तीन और अखिलेश के मंत्री के दो रिश्तेदारों को टिकट मिला है.