नई छवि और साफ-सुथरी सरकार के वादे के साथ मुलायम सिंह की जीत का पहला दिन. और इसी दिन पार्टी कार्यकर्ताओं के हंगामे की खबरें कई इलाकों से आई. जीत का उत्साह, उमंग और धमाल अलग बात है. लेकिन इस दौरान पत्रकारों की पिटाई. पुलिस के साथ झड़प और कानून हाथ में लेना अलग बात है.