राज्यसभा के नॉमिनेटेड मेंबर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा आज से शुरु होने वाले संसद के सत्र में हिस्सा लेंगे. सचिन ने कहा कि वो बुधवार तो सदन में होंगे, लेकिन सत्र के दौरान आगे उपलब्ध हो सकेंगे या नहीं. ये कहना अभी मुश्किल है. रेखा ने कहा कि वो मानसून सत्र में हिस्सा लेंगी. इससे पहले ये दोनों संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला के साथ संसद पहुंचे और उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग की. रेखा और तेंदुलकर को इसी साल मई में राज्यसभा में चुना गया है.