भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चाथे दिन मुंबई में सबकी निगाहें सचिन तेंदुलकर की ओर लगी थीं. उम्मीद की जा रही थी कि सचिन महाशतक जड़कर इस शुक्रवार को सुपर फ्राइडे बना देंगे, लेकिन वे 94 रन पर ही आउट हो गए.