सत्य साईं ने सबको रुला दिया, सचिन तेंदुलकर को भी. सचिन जब सत्य साईं के अंतिम दर्शन के लिए पुट्टापर्थी पहुंचे तो रो पड़े. सचिन को इस कदर भावुक होते आजतक नहीं देखा गया. सचिन करीब पौन घंटे साईं के नजदीक बैठे रहे और अपने आंसुओं को संभालते रहे.