सचिन तेंदुलकर ने जब शतकों का शतक यानी 'महाशतक' जड़ा तो पूरे देश का सिर फक्र से ऊंचा हो गया. उनकी इस उपलब्धि पर मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटेला में महाजश्न मनाया गया. पार्टी में बॉलीवुड, उद्योग जगत और राजनीति से कई नामचीन हस्तियां पहुंची.