येदियुरप्पा के भरोसेमंद और बेहद करीबी सदानंद गौड़ा के हाथों में अब कर्नाटक की बागडोर होगी.विधायकों के गुप्त मतदान में जहां सदानंद गौड़ा के पक्ष में 63 विधायकों ने वोट डाले, वही जगदीश शेट्टार को 59 वोट मिले. यानी कांटे के मुकाबले में मुख्यमंत्री की गद्दी गौड़ा के हाथ लगी है.