शिरडी वाले साईं बाबा के भक्तों की आस्था देखिए, तीन दिन में साईं को तीन करोड़ का चढ़ावा आ गया. रामनवमी पर साईं के दरबार में तीन दिन का विशेष उत्सव था, इस दौरान साईं के दरबार में 1 करोड़ 77 लाख रुपये नकद दान पेटी में आए, जबकि ट्रस्ट के दफ्तर में दान के तौर पर बाकी रकम.