सुरजीत सिंह पाक जेल में तीस साल बिताने के बाद वतन वापस आ गए. अब लोगों को सरबजीत की रिहाई का इंतजार है. देश की इस मुहीम में अभिनेता सलमान खान भी अब शामिल हो गए हैं. सलमान ने बाकायदा ट्वीट करके पाकिस्तान के लोगों से मदद भी मांगी है.