टीम अन्ना ने तो सरकार के खिलाफ जंग छेड़ रखी है. लेकिन लगता है कि केंद्र सरकार को अब कोई फर्क नहीं पड़ता. तभी तो इस मुहिम पर केंद्र सरकार के तेवर इसबार तल्ख हैं. सलमान खुर्शीद से जब इस संबंध में बात की गई तो ऐसा ही लगा.