मुंबई बन गया है 'कानपुर' और उसकी हिफाजत के लिए लगे हैं 80 बॉडीगार्ड. एक पूरा स्टूडियो फिल्म की शूटिंग के लिए बुक किया गया है. फिल्म 'दबंग 2' के लिए ये सारे इंतजाम किए हैं और इनके पीछे हाथ है फिल्म के हीरो 'चुलबुल पांडे' यानी कि सलमान खान.