सानिया औऱ शोएब की शादी में हर घड़ी नए मोड़ आ रहे हैं. शोएब की पहले हो चुकी शादी के दावे ने तूल पकड़ा तो शादी की तारीख औऱ शादी का वेन्यू बदलने की बातें सामने आने लगी. अब अचानक शोएब मलिक के दुबई से हैदराबाद आ धमकने से तरह तरह की अटकलें और तेज हो गई हैं.