गुजरात में सत्ता की हैट्रिक बना चुके नरेंद्र मोदी ने आखिरकार अपने सबसे बड़े विरोधी को कैच आउट करा ही दिया. आरएसएस के प्रचारक से नेता बने मोदी ने नेता बनने की कोशिश कर रहे दूसरे प्रचारक संजय जोशी का बीजेपी से पत्ता साफ करा दिया और अपने दूसरे विरोधियों को भी संदेश भी दे दिया है कि ये मोदी का मायाजाल है, जिससे ना कोई नेता बच सकता है और ना ही आलाकमान.