मुंबई के संजय गांधी नेशनल पार्क में दो शेर के बच्चों इन दिनों आकर्षण का केंद्र बने हुए है. दो महीने के इन नन्हें मेहमानों की जमकर खातिर तवाजों की जा रही है. शेर की घटती गिनती से परेशान लोगो ने इस खबर राहत का सास ली है.