सत्य साईं के निजी कमरे में मिले खजाने की गिनती पूरी हो गई है. पुट्टापर्थी के यजुर मंदिर से कुल 38 करोड़ का खजाना मिला है, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी और सोना-चांदी शामिल हैं. हालांकि, सत्य साईं की कोई वसीयत नहीं मिली.