सत्य साईं पर दवाएं बेअसर हो चुकी हैं, दुआओं का भी अबतक असर नहीं दिखा है. सत्य साईं की तबीयत में जरा भी सुधार की खबरें नहीं है. ऐसे में ये सवाल उठने लगे हैं कि साईं के 40 हजार करोड़ के साम्राज्य का वारिश कौन होगा.