दिल्ली के जिस जंतर मंतर पर पांच दिन अनशन करके अन्ना हजारे ने सरकार को झुकने को मजबूर कर दिया, वहां अब यमुना बचाओ की मांग को लेकर लोग अनशन पर बैठे हैं. इन लोगों के अनशन का भी आज पांचवा दिन है. लेकिन सरकार पर कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा.