सावन के पहले सोमवार को देशभर में सुबह से शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. भक्त हाथों में जल और बेलपत्र लिए लंबी कतारों में अपनी बारी का इंजतार कर रहे हैं ताकि भोले बाबा को खुश किया जा सके.