दिल्ली में 22 साल के एक नौजवान की रेलवे ट्रैक पर लाश मिलती है. वो भी पूरे 16 टुकड़ों में. ट्रेन के नीचे आकर जान देने वाले अमूमन पटरी पर लेट जाते हैं. कुछ मामलो में ऐसा भी हुआ है कि खुदकुशी करने वाला पटरी के बीच ट्रेन के सामने खड़ा हो गया. पर दोनों ही सूरत में कभी लाश के इतने टुकड़े नहीं हुए तो फिर इन 16 टुकड़ों का राज़ क्या है?