दिल्ली के किशनगंज इलाके से 500 किग्रा पोटाशियम क्लोराइड बरामद. स्पेशल सेल ने इस सिलसिले में दिल्ली से सुनील मल्होत्रा, कोलकाता से मुल्ला को हिरासत में लिया. ये पोटेशियम क्लोराइड मुंबई से आया था. पहले कुछ धमाकों में पोटाशियम क्लोराइड का विस्फोटक के तौर पर इस्तेमाल हो चुका है.