प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक दिन के असम दौरे पर आएंगे लेकिन पीएम के आने से पहले शिवसागर जिले में रेलवे ट्रैक पर हुआ है जोरदार धमाका. शक है कि पीएम दौरे के विरोध में 12 घंटे असम बंद का आह्वान करने वाले उल्फा का वार्ता विरोधी गुट धमाके के पीछे हो सकता है.