देश के आसमान पर त्योहारों के इंद्रधनुषी रंग बिखरे हैं. बाजार भी रोशनियों से गुलजार हैं और फिजाओं में फैली है मिठाईयों की खुशबू. लेकिन एक काला साया इन खुशियों को निगलने की कोशिश में है और वो साया है आतंक का. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक आतंकवादी देश के अमन को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं. इसके चलते सभी बड़े शहरों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.