आज 6 तारीख है..वो तारीख, जिसने मुंबई के कुर्ला इलाके में पिछले चार महीनों से एक सनकी सीरियल किलर की दहशत फैला रखी है. ये गुमनाम कातिल महीने की छठी तारीख को मासूम बच्चियों को अगवा करता है और फिर रेप करके उनकी हत्या कर देता है. इस बार भी उसने इलाके की किसी लड़की को शिकार बनाने की धमकी दी है.