1 जुलाई की तारीख को आप कम से कम इस साल तो नहीं ही भुला पाएंगे. क्योंकि इस दिन से सरकार ने आपकी जेब में जबरदस्त सेंधमारी की है. सर्विस टैक्स में दो फीसदी का इजाफा लागू हो चुका है. अब 12 फीसदी सर्विस टैक्स देना होगा.