शिरड़ी में साईं बाबा के भक्त मुश्किल में हैं. साईं संस्थान के जिस भक्त निवास में हजारों श्रद्धालु ठहरते हैं वहां पानी की जबर्दस्त किल्लत हो गई है. आलम ये है कि वहां सिर्फ तीन दिन का पानी बचा है.