मुंबई में एक और सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. बोरीवली इलाके में बार के नाम पर जिस्मफरोशी का काला कारोबार चलाया जा रहा था. पुलिस की छापेमारी में करीब 24 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा इस बार में करीब 4 लाख रुपऐ भी बरामद किये गए. पुलिस के मुताबिक इन लड़कियों को पास की ही किराने की दुकान और दुकानों में छिपाया जाता था. बार में छापे के दौरान लड़कियों को भगाने के रास्ते के भी पूरे इंतज़ाम किए गए थे. गिरफ्तार की गई लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.