हर शनिवार शनिदेव की पूजा तो आप करते ही होंगे. शनिदेव का नाम लेकर आप कुछ दान भी करते होंगे. साथ ही  उन्हें तेल भी चढ़ाते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी उनकी पत्नियों की पूजा की है? गुजरात के एक मंदिर में शनिदेव संग उनकी दोनों पत्नियों की पूजा होती है.