आईपीएल सीजन 4 में अपनी टीम की जीत की दुआ मांगने राजस्थान रॉयल्स की पार्टनर शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंदरा के साथ शिरडी में साईं के दरबार जा पहुंचीं. उनके साथ बहन शमिता भी थीं. वैसे शिल्पा को शनि शिंगणापुर जाना था, लेकिन उससे पहले वो साईं के दरबार में सर नवाने भी पहुंचीं.