कहते हैं जब ऊपरवाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है और शिरडी जाने वाला कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता है. लेकिन इस बार भक्तों ने साईं बाबा को मालामाल कर दिया है. शिरडी में इस बार भक्तों ने चढ़ावे में अरबों रुपये चढ़ा दिए सिर्फ एक साल का आंकड़ा पांच सौ करोड़ के करीब है.