शिरडी वाले साईं के चाहने वाले बेशुमार हैं और ये तादाद बढ़ती ही जा रही है, लेकिन इसी दौरान साईं की समाधि भी एक से अनेक होती जा रही है. अब शिरडी संस्थान ने इसपर एतराज किया है. संस्थान का कहना है कि साईं की समाधि सिर्फ एक है और वो शिरडी में है. शिरडी ट्रस्ट साईं की समाधि को पेटेंट कराने जा रहा है.