बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं. ये बयान आरआर पाटिल ने मुंबई में छब्बीस ग्यारह के हमले के बाद दिया था लेकिन आज तक इस बयान की वजह से उनका मजाक उड़ाया जाता है. सत्र के दौराम खुद पाटिल ने ये बात। वैसे विधानसभा में आज आतंकवादी अजमल आमिर कसाब का मुद्दा छाया रहा है.