कलाम की उम्मीदवारी का समर्थन कर ममता यूपीए में अलग थलग पडती दिख रही हैं. यूपीए का साथ देने वाले दल ममता के रुख से खुश नहीं है. जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी ने ममता के रूख पर हैरानी जताई है. उन्होनें ममता को राजनीति सीखने की सलाह दी है.